हादसे में कम से कम 20 लोगों के अब भी दबे होने की आशंका व्यक्त की गयी है। इमारत में 9 परिवार रहते थे। देर रात तक इमारत के मलबे से दबे 3 शव निकाले गए हैं, कुल 10 लोगों को रेसक्यू किया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा (Lucknow Building Collapse) हो गया। हजरतगंज इलाके में वजीर हसनगंज रोड पर चार मंजिला एक इमारत ढह गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों के अब भी दबे होने की आशंका व्यक्त की गयी है। इमारत में 9 परिवार रहते थे। देर रात तक इमारत के मलबे से दबे 3 शव निकाले गए हैं, कुल 10 लोगों को रेसक्यू किया गया है।
इस हादसे के पीछे भूकंप के झटकों को असली वजह बताया जा रहा है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा और डीजीपी डीएस चौहान भूकंप के चलते बिल्डिंग गिरने की आशंका व्यक्त की। डीजीपी श्री चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ जो परिस्थिति है वो प्राकृतिक आपदा की तरफ इशारा कर रही है, क्योंकि आज यहां 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। उन्होंने बताया कि मलबे में करीब 30-35 लोगों के फंसे हो सकते हैं। हालांकि, बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलया जा रहा है। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी समय-समय पर अपडेट लेते रहे।
अस्पतालों को किया गया अलर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया, ‘ सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. कई अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया।