लालतापुर गांव स्थित चिराग केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरियों को उनके हक व अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
नौगढ। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को ग्राम्या संस्थान के तत्वावधान में क्षेत्र के लालतापुर गांव स्थित चिराग केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों को उनके हक व अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
संस्थान के रामविलास ने बताया कि हमारे देश में महिला कल्याण विभाग द्वारा 2008 से ही लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं समाज में समानता लाने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कहा कि अभी भी हमारे समाज में लड़कियों के साथ भेदभाव जारी है।
परिवारों में लड़कों के सापेक्ष ही लड़कियों को पढ़ाई लिखाई खान पान रहन सहन बाहर आने जाने की छूट का अवसर मिलना चाहिए। सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए समान अवसर देकर के भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। आयोजन में रिंकू धर्मेंद्र, त्रिभुवन आकांक्षा, गुंजा, दिव्यांशी, सरिता, बंसराज, गणेश शामिल रहे।