डीएम बाबा किनाराम राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण पर सख्त , मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश

डीएम बाबा किनाराम राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण पर सख्त , मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश

डीएम श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में बाबा किनाराम राजकीय मेडिकल कालेज परिसर के निर्माण कार्यों की प्रगति से सम्बंधित तकनीकी समिति की बैठक हुई |

डीएम बाबा किनाराम राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण पर सख्त , मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश

चन्दौली। डीएम श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में बाबा किनाराम राजकीय मेडिकल कालेज परिसर के निर्माण कार्यों की प्रगति से सम्बंधित तकनीकी समिति की बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में डीएम ने बाउंड्री , सड़क, लाइब्रेरी व हास्टलों सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित हो। 

आवश्यकता अनुसार अधिक संख्या में मजदूरों को लगाते हुए कार्य को निर्धारित समय सीमा मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं। कार्य में मानक एवं गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखते हुए समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराए।जिलाधिकारी ने विद्युत स्टीमेट का रिमाइंडर भेजने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,एक्सियन पीडब्ल्यूडी वाराणसी और चंदौली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.