भैंसउर में इंटर लाकिंग कराकर मुख्य मार्ग से जोड़ दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने उद्घाटन किया गया, जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |
👉प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने किया उद्घाटन
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसउर (भैंसा कला )गाँव का मुख्य मार्ग जो रेलवे लाइन के दक्षिण माँ काली मंदिर से होते हुए राजनाथ शुक्ला के खेत तक खड़ंजा मार्ग था, जो जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्राम प्रधान श्रीमती साधना शुक्ला ने इंटर लाकिंग कराकर ग्रामीणों की आवागमन के समस्या को दूर कर मुख्य मार्ग से जोड़ दिया। सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने उद्घाटन किया, जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |
ग्राम सभा भैंसउर (भैंसा कला ) में रेलवे लाइन के दक्षिण से सन 1996 में खड़ंजा मार्ग कुल लम्बाई 360मीटर थी जो क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रेलवे लाइन से 160 मीटर इंटर लाकिंग कार्य चुनाव के पूर्व ही करा दिया था जो माँ काली मंदिर से 45 मीटर उत्तर ही समाप्त हो गया था |
अस्सी मीटर कार्य गांव में वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती साधना शुक्ला ने अपने कार्यकाल मेँ कुछ महीने पूर्व ही करा दिया था और शेष 120 मीटर अवशेष खड़ंजा मार्ग को प्रधान श्रीमती साधना शुक्ला ने राजनाथ शुक्ला के खेत से 75मीटर माँ काली मंदिर तक, उसके उत्तर बचे 45 मीटर विधायक द्वारा बनाये गये खड़ंजा तक कुल 120मीटर मार्ग को प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला की देख रेख में पूर्ण कराकर ग्रामीणों की समस्या को दूर कर दिया |
जिसका प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने उद्घाटन कर ग्रामीणों के आवागमन के लिये खोल दिया गया | इस मौके पर अनंत शुक्ला, अंकित शुक्ला, सिद्दनाथ शुक्ला, जगदीश शुक्ला, अवनीश, मिंटू राय, प्रमोद उपाध्याय और ग्राम वासी मौजूद रहे |