पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के कक्षा 6 का छात्र राजन कुमार राय के अगले माह लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में चयन होने पर क्षेत्रवासियों के साथ शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
सकलडीहा, चन्दौली । पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के कक्षा 6 का छात्र राजन कुमार राय ने बॉलीबाल प्रतियोगिता में मंडल में जीत हासिल किया है। उसका अगले माह लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर क्षेत्रवासियों के साथ शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के खेल शिक्षक अरूण कुमार रत्नाकर के प्रयास से विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लगातार शिक्षा के साथ खेल जगत में परचम लहरा रहा है। नईबाजार महेसुआ निवासी अमरनाथ राय का पुत्र राजन कुमार राय कक्षा 6 का छात्र है।
पिछले दिनों गाजीपुर में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का परचम लहराकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। उसका प्रदेश स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में जिले से चयन होने पर शिक्षकों में हर्ष है।
प्रधानाध्यापक जमील अहमद, सहायक अध्यापक ज्योति भारद्वाज, मृत्युंजय, ग्राम प्रधान जितेन्द्र यादव ने छात्र को मालाफूल पहनाकर स्वागत किया है। खंड विकास अधिकारी अवधेश राय ने बताया की गांव के बच्चों की प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। छात्र को हर स्तर पर सहयोग और सम्मान किया जायेगा