बाबा शाह अब्दुल कादिर रहमतुल्लाह अलैहे के सलाना उर्स के उपलक्ष्य में आशुतोष पाली क्लिनिक की ओर से कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
सकलडीहा, चन्दौली। बाबा शाह अब्दुल कादिर रहमतुल्लाह अलैहे के सलाना उर्स के उपलक्ष्य में आशुतोष पाली क्लिनिक की ओर से कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान दो सौ जरूरत मंद गरीबों को कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अश्वनी कुमार प्रतिक्षा हॉस्पिटल के निदेशक ने कहा कि सेवाभाव से किसी भी व्यक्ति का मदद करने से ईश्वर की पूजा के बराबर होता है। विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधान राधा रमण सोनू सिंह यादव ने कहा कि हर जरूरत मंद की सेवा ही सच्ची सेवा है। इस मौके पर डा. सुनील दत्ता, डा. अशोक, समाजसेवी त्रिलोकी राम सहित अन्य मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.