जनपद चंदौली के विकास खंड नियमताबाद के अमोघपुर गांव में चल रहे सीवर व गली निर्माण का स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को एडीओ आईएसबी धर्मेंद्र सिंह ने किया।
नियमताबाद। जनपद चंदौली के विकास खंड नियमताबाद के अमोघपुर गांव में चल रहे सीवर व गली निर्माण का स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को एडीओ आईएसबी धर्मेंद्र सिंह ने किया। इसमें ग्राम प्रधान सुनील चौहान को मानक के अनुरूप कार्य कराने को निर्देशित किया।
शासन के निर्देश पर नियमताबाद विकास खंड के तमाम गांव में विकास कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत पीडीडीयू नगर से सटे अमोघपुर गांव में भी विकास की पहिया रफ्तार पकड़ रही है। इसके तहत गांव में पानी निकासी की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान सुनील चौहान द्वारा सीवर व इंटरलॉकिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।
जिसका निरीक्षण मंगलवार को एडीओ आईएसबी धर्मेंद्र सिंह ने पहुंच का स्थलीय निरीक्षण किया।वही ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि हर हाल में मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त किया जाना चाहिए। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक बिना भेदभाव के पहुंच सके। शासन की मंशा भी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ एक एक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सके।