केंद्रीय रक्षामंत्री के गृह जनपद चन्दौली में खाद को लेकर हाहाकार !

केंद्रीय रक्षामंत्री के गृह जनपद चन्दौली में खाद को लेकर हाहाकार !

धान का कटोरा का रुतबा हासिल करने वाले चंदौली के किसान कड़ाके की ठंड में सहकारी समितियों के आगे दिन भर लाइन लगा रहे हैं।

केंद्रीय रक्षामंत्री के गृह जनपद में चन्दौली खाद को लेकर हाहाकार
मजदूर किसान मंच के राज्य कमेटी सदस्य अजय राय कहते हैं - केंद्रीय रक्षामंत्री के गृह जनपद में चन्दौली खाद को लेकर हाहाकार 

👉मजदूर किसान मंच के राज्य कमेटी सदस्य अजय राय ने कहा -भाजपा किसानों पर कहर ढ़ाह रही, वहीं सपा-बसपा के एजेंडे में किसानों की खाद समस्या नहीं

चकिया , चन्दौली। धान का कटोरा का रुतबा हासिल करने वाले चंदौली के किसान कड़ाके की ठंड में सहकारी समितियों के आगे दिन भर लाइन लगा रहे हैं। फिर भी यूरिया खाद का टोटा है। जिस सहकारी समिति पर खाद होने की सूचना मिल रही है, किसान उस ओर दौड़ जा रहे हैं। पूर्वांचल के सभी इलाकों में खाद के लिए किसानों में हाय-तौबा मची है। इसका फायदा कालाबाजारी करने वाले उठा रहे हैं।


चंदौली जिले में खाद की खुलेआम ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है और अफसर तमाशबीन बने बैठे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की दोषपूर्ण नीतियों और अकर्मण्यता के चलते  और स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। चंदौली में पहले डीएपी अब यूरिया की जबर्दस्त किल्लत गयी है। पूर्वांचल में खाद के लिए हाहाकार मचा है, योगी सरकार ने किसानों को फिर सड़कों पर ला दिया हैं

चंदौली के किसान कड़ाके की ठंड में जगह-जगह सहकारी समितियों के सामने दिन भर में लाइन लग रहे हैं। खाद न मिलने से परेशान किसान हर रोज़ अपनी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं।आरोप है कि खाद की बोरी ब्लैक में बेची जा रही है।

मजदूर किसान मंच के राज्य कमेटी सदस्य अजय राय कहते हैं कि 


मजदूर किसान मंच के राज्य कमेटी सदस्य अजय राय ने कहते हैं कि भाजपा तो किसानों पर कहर ढ़ा ही रहीं हैं वहीं सपा-बसपा के एजेंडे में किसानों की खाद की समस्या नहीं हैं। कई किसानों को इतनी भीड़ में इनको कैसे मिलेगा खाद यह बड़ा सवाल है। खतौनी का शर्त से किसान परेशान हैं। जब अधिया, पेशगी, कूट पर खेती करने वाले भूमिहीन किसानों को कैसे खाद मिलेगी। श्री राय ने कई सहकारी समितियों पर खाद के लिए जूझ रहें किसानों के हाल को जाना और शासन-प्रशासन से मांग किया की जिले में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें।  

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.