Chief Minister Yogi Adityanath राजधानी में कहा कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने की कामना रखने वाले भक्त पूरी दुनिया से जल,थल और नभ तीनों रास्तों से वाराणसी पहुंच सकते हैं।
![]() |
Chief Minister Yogi Adityanath |
👉यूपी के सीएम ने गंगा विलास क्रूज के सफल संचालन को लेकर खुशी व्यक्त की
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा विलास क्रूज के सफल संचालन को लेकर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने आज गुरुवार को राजधानी में कहा कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने की कामना रखने वाले भक्त पूरी दुनिया से जल,थल और नभ तीनों रास्तों से वाराणसी पहुंच सकते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी पर्यटन के मानचित्र पर नंबर एक पर है। ये सफलता हम सभी के लिए बेहद गौरव की बात है। बता दें कि कल पीएम मोदी गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करने वाले हैं । इसे लेकर वाराणसी में तैयारियां जोर शोर से की रहीं है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने सन्देश में कहा है कि यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने और यहां आने वाले पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के यूपी सरकार लगातर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा यूपी आने वाले पर्यटकों को बनारस से जाने के बाद यहां आना हमेशा याद रहेगा और इसके लिए हम इस दिशा में लगातर काम भी कर रहे हैं।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.