सहकारी क्रय विक्रय समिति लि० की वार्षिक बैठक में सदस्यों का अंशधन दो गुना करने पर जोर

सहकारी क्रय विक्रय समिति लि० की वार्षिक बैठक में सदस्यों का अंशधन दो गुना करने पर जोर

सहकारी क्रय विक्रय समिति लि० पर अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई वार्षिक बैठक में समिति के सदस्यों का अंशधन दो गुना करने पर जोर दिया गया |  

सहकारी क्रय विक्रय समिति लि० की वार्षिक बैठक में सदस्यों का अंशधन दो गुना करने पर जोर



By- अभिषेक / जमानियाँ, गाजीपुर। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति लि० पर मंगलवार को वार्षिक बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा आडिटेड/ एसएस के अनुमोदन पर सर्वसम्मति से विचार करते हुए आडिट अनुमोदन के अनुपालन के सम्बंध में विभाग से आडिट कराने तथा आगामी वर्ष के बजट पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के सदस्यों का अंशधन दो गुना किया जाय।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष भूमि विकास बैक पं० रमाशंकर उपाध्याय, सचिव प्रेमसागर लाल, प्रमोद कुमार यादव, मुरली सिंह कुशवाहा, अवधेश यादव, रामजी राय, सिंहासन यादव, धीरेन्द्र कुमार राय, राजकिशोर सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, अवधेश सिंह, वाहिद खाँ, कादिर खाँ, रमायन यादव, शिवमूरत यादव, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.