इनायतपुर गांव में बड़ौदा यूपी बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन बुधवार को शाखा प्रबंधक अमरेश लाल ने फीता काट कर किया।
👉बड़ौदा यूपी बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का इनायतपुर में हुआ उद्घाटन
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | कमालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के इनायतपुर गांव में बड़ौदा यूपी बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन बुधवार को शाखा प्रबंधक अमरेश लाल ने फीता काट कर किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्लानिंग है कि जनता बैंकिंग सेवाओं के लिए परेशान न हो। आम जन मानस के लिए जनधन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ लिया जा सकता है।
ग्राहक सेवा केन्द्र से बीस हजार रूपए तक जमा व निकासी की जा सकती है।कमालपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गांव, गांव में इस तरह की बैंकिग सेवाएं होनी चाहिए। ताकि आम लोगों को निकासी व जमा करने के लिए बैंकों में लाइन न लगानी पड़ी।
इस दौरान डा फतहुल इस्लाम,वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय, नागेंद्र सिंह, अश्वनी सिंह, सुनील सिंह, जमील ख़ान, प्रधान अरशद अली, प्रधान फिरोज़ खां, प्रधान दिलशेर अहमद, पुर्व प्रधान अनिल कुशवाहा, डा लुकमान खान, रामधनी बिंद, संजीव कुमार, निसार अहमद, महेन्द्र कुशवाहा, ज्ञान चन्द सिंह, पवन कुमार मौर्य, बृजेश कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन जलील अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन मोहसिन अंसारी ने किया।