नेताजी के पराक्रम से ही देश आजाद हुआ : राजू इकबाल

नेताजी के पराक्रम से ही देश आजाद हुआ : राजू इकबाल

रोशनी पब्लिक स्कूल में नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 126 वीं जयंती पर विद्यायल प्रबन्धक इक़बाल अहमद राजू एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अफशां इशरत ने तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

नेताजी के पराक्रम से ही देश आजाद हुआ : राजू इकबाल

 👉रोशनी कान्वेंट स्कूल में मना सुभाष बोस का जन्मदिन 

पीडीडीयू/चंदौली। हरिशंकरपुर स्थित रोशनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 126 वीं जयंती पर दिन सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यायल के प्रबन्धक इक़बाल अहमद राजू एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अफशां इशरत ने सुभाषचंद्र बोस जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस दौरान उनके कृतित्व और व्यक्त्रित्व पर प्रकाश डाला गया । जिसमें विधायलय के छात्र-छात्राओं ने नेता जी को अपनी भाषण द्वारा उनके आदर्श एवम देशभक्ति जैसे जज़्बों को बच्चों ने सलाम किया और उनके सिद्धान्तों पर चलने की शपथ ली। विद्यालय की प्रधानाचार्य अफ्शां इशरत ने बच्चों को बताया कि नेता जी 1920 के आईसीएस के परीक्षा में पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त कर उन्होंने सभी को अचंभित कर दिया।

  लेकिन, देश के वातावरण में देश भक्ति की आंधी चल रही थी।जिससे प्रेरित होकर नेता जी भी राष्ट्रहित के लिए आईसीएस का पद त्याग कर देशबंधु सेना में शामिल हो गए।उनके नारे तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आज़ादी दूँगा। उनके पूरे शरीर की अंग अंग में देशभक्ति का जुनून भरा हुआ था।

इसी तरह सभी भारतीयों को ऐसा ही बनना चाहिए । प्रबन्धक इक़बाल अहमद राजू ने उनके जीवन पे प्रकाश डालते हुवे कहा कि नेता जी एक सच्चे देशभक्त थे जिनके पराक्रम से देश हमारा आजाद हो पाया और उन्होंने युवाओं के अंदर जोश क्रांति भर दी जिसके वजह से आज हम स्वतंत्र हो पाए हैं और देश के सच्चे सिपाही बनने के लिए सभी भारतवासियों को प्रेरित किया उसी प्रकार हमे राष्ट्रहित के लिए आगे आना होगा।

इस दौरान रमन गुप्ता,खुर्शीद आलम ,अहमद खान,बिजेन्दर त्यागी,निधि विश्वकर्मा, बृजेश मुरारी,सतीश कुमार,साधना कनौजिया,सत्यम यादव,अनामिका मौर्या,महेन्दर शर्मा,रिंकी जायसवाल,काजल एलियट,तृषा श्रीवास्तव, गुलफशां शमीम, बूशरा नूरी,नायला नवाज, राहत शाहजहां,विजय विश्वकर्मा अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहें धन्यवाद ज्ञापन स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अफशां इशरत ने किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.