Mughalsarai Tehsil News: सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड ने किया ऋण मेला - शिविर का आयोजन

Mughalsarai Tehsil News: सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड ने किया ऋण मेला - शिविर का आयोजन

मुगलसराय तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड चंदौली की तरफ से ऋण मेला /शिविर का आयोजन किया गया |

सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड चंदौली की तरफ से ऋण मेला - शिविर का आयोजन किया गया


डीडीयू नगर।  तहसील मुगलसराय में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड चंदौली की तरफ से ऋण मेला /शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा किया गया। 

 मुख्य अतिथि के रुप में बैंक की वाराणसी मंडल की डायरेक्टर डॉ. अंजना श्रीवास्तव उपस्थिति रही। इस मौके पर वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राम कुमार शाखा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह लीड बैंक के जिला प्रबंधक श्री मनोज बरनवाल जी व बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ-साथ अन्य स्टाफ उपस्थित थे । 


इस मौके पर क्षेत्र के किसानों को बैंक में संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया गया एवं दो किसानों को 4.5 लाख का ऋण स्वीकृत पत्र जिलाधिकारी व डायरेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। बैंक की डायरेक्टर डॉ अंजना श्रीवास्तव ने मेले में किसानो से संवाद किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार पिछड़े व दलितों हेतु विशेष रियायत दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध करा रहा है, जिससे किसानों की आय में दुगना वृद्धि हो सके अन्त में मेले में आए सभी आगंतुकों का आभार वरिष्ठ प्रबंधक श्री गोपाल सिंह जी ने किया।

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल , एसडीएम पीडीडीयू नगर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.