' गुरूजी ' का छात्रा पर आया दिल तो लिख डाला ' लव लेटर '

' गुरूजी ' का छात्रा पर आया दिल तो लिख डाला ' लव लेटर '

यूपी के कन्नौज में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | विद्यालय के गुरूजी का प्यार इतना परवान चढ़ा कि एक छात्रा के प्यार में पागल हो गए और उसे लव लेटर (Love Letter) तक लिख डाला| 



👉गुस्साए परिजनों ने कोतवाली में  प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाए

कन्नौज । उतर प्रदेश के कन्नौज जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। खबर के मुताबिक यहां के एक प्राथमिक विद्यालय के गुरूजी (Teacher) ने एक नाबालिग छात्रा (Student) को अपना दिल दे बैठा। 

उनका प्यार इतना परवान चढ़ा कि गुरूजी ने छात्रा के प्यार में पागल होकर उसे लव लेटर (Love Letter) तक लिख डाला। जब उस छात्रा (Student) ने अपने गुरूजी (Teacher) की यह कारनामा अपने परिजनों को बताई तो सभी दंग रह गए। तब गुस्साए परिजनों ने तुरंत इस प्रकरण में कोतवाली में  प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाए।   

लिखा कि - ' हम तुमसे बहुत प्‍यार करते हैं, इसे पढ़कर फाड़ देना और क‍िसी को द‍िखाना नहीं '


आपको बता दें कि प्राइमरी स्कूल के गुरूजी ने छात्रा को लिखे 'लव लेटर' में लिखा कि ‘मैं तुमसे बहुत प्‍यार करते हैं। जब छुट्टी होगी तब तुम्‍हारी बहुत याद आएगी। तुमको बहुत म‍िस करेंगे। अगर तुम्‍हें कोई फोन म‍िले तो फोन करते रहना । अपने टीचर से फोन पर भी बात कर सकती हो। छुट्टि‍यों से पहले एक बार हमसे म‍िलने जरूर आ जाना और प्‍यार करती हो तो तुम जरूर आओगी। 

यदि हम तुम्‍हें सुबह 8 बजे बुलाएं तो तुम जल्‍दी स्‍कूल आ सकती हो। अगर आ सको तो हमें बता अवश्य देना और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं। तुम्‍हारे पास बैठकर तुम्हे अपना बनाकर जीवनभर के ल‍िए तुम्हारा होना चाहते हैं। हम तुम्‍हें हमेशा प्‍यार करते रहेंगे। इस पत्र को पढ़कर फाड़ देना और क‍िसी को द‍िखाना नहीं।’

बताया जाता है कि यह मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां प्राइमरी स्कूल के गुरुजी का दिल एक जूनियर हाईस्कूल में पड़ने वाली कक्षा 8 की एक छात्रा पर आ गया। खबर यह भी है कि गुरूजी पढ़ाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी किया करते थे। इतना ही नहीं ,उस टीचर ने छात्रा को मिलने के लिए भी बुलाया और स्कूल में छुट्टी होने से पहले 'प्रेम पत्र' देकर छात्रा को अपने दिल की बात भी बताई । उस टीचर की इस हरकत से छात्रा घबरा गई और उसने तुरंत इस कारनामे को अपने घरवालों को बता दिया।

छात्र के परिजनों से गुरूजी नहीं मांगी माफी

जब परिजन तुरंत गुरूजी के पास पहुंचे और उसे अपनी इस करतूत पर माफी मांगने के लिए कहा तो वे भड़क गए और उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। लड़की के प‍िता की मानें तो उन्होंने पहली बार टीचर की शिकायत की है, इससे पहले कोई श‍िकायत नहीं किया था


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.