कोटेदारों ने आज शुक्रवार को बलिया के बांसडीह तहसील में सांसद के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए तहसील मुख्यालय के मेन गेट पर संजय सिंह का पुतला दहन किये।
![]() |
कोटेदारों ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का किया पुतला दहन |
बलिया, पूर्वांचल । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर कोटेदारों की नाराजगी भारी पड़ने लगी है। सदन में कोटेदारों के विरुद्ध की गई उनकी टिप्पणी से आक्रोशित हैं। कोटेदारों ने आज शुक्रवार को बलिया के बांसडीह तहसील में सांसद के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए तहसील मुख्यालय के मेन गेट पर संजय सिंह का पुतला दहन किये
आक्रोशित कोटेदारों का कहना रहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद ने अगर सार्वजनिक रूप से कोटेदारों से माफी नहीं मांगी तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। कोटेदारों ने कहा की उनका कमीशन अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत ही कम है। जिसकी वजह से हम लोगों को परिवार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। इन कोटेदारों ने सरकार से तत्काल कमीशन बढ़ाए जाने की मांग उठाई।