‘ परीक्षा पे चर्चा ’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से किया संवाद, कुशल समय प्रबंधन पर छात्रों को बताया मंत्र

‘ परीक्षा पे चर्चा ’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से किया संवाद, कुशल समय प्रबंधन पर छात्रों को बताया मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में विद्यार्थियों के साथ ' परीक्षा पे चर्चा ' के छठे संस्‍करण में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सफलता के मन्त्र बताए। 

‘ परीक्षा पे चर्चा ’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से किया संवाद, कुशल समय प्रबंधन पर छात्रों को बताया मंत्र
Photo Credit : 'पीएमओ इंडिया ' ट्विटर वाल 

👉PM ने विभिन्‍न विषयों को पर्याप्त समय देने के लिए Micro Management तकनीक अपनाने का दिया टिप्स

👉केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ' परीक्षा पे चर्चा ' बन गया है एक जनआंदोलन 


नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में विद्यार्थियों के साथ ' परीक्षा पे चर्चा ' के छठे संस्‍करण में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सफलता के मन्त्र बताए। देशभर से बड़ी संख्‍या में विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिये।

 प्रधानमंत्री ने ‘ परीक्षा पे चर्चा ’ में कहा कि यहां उनकी भी परीक्षा है, क्‍योंकि विद्यार्थी मेरे सामने अपने प्रश्‍न प्रस्‍तुत कर मेरी परीक्षा लेते हैं। श्री मोदी ने कहा कि हम सदैव विद्यार्थियों के प्रश्‍नों से प्रसन्‍नता महसूस करते हैं। एक छात्र के विद्यार्थियों के तनाव रहित परीक्षा देने और अभिभावकों की अपेक्षाओं से संबंधित एक प्रश्‍न पर PM ने कहा कि बच्‍चों से अपेक्षा रखना अभिभावकों के लिए कोई बुरी बात नहीं है और अगर वे इसे सामाजिक स्‍तर के लिए ऐसा करते हैं तो यह अच्‍छा नहीं है। 


‘ परीक्षा पे चर्चा ’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से किया संवाद, कुशल समय प्रबंधन पर छात्रों को बताया मंत्र
Photo Credit : 'पीएमओ इंडिया ' ट्विटर वाल 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी दृढ़ इच्‍छा और स्‍वयं की शक्ति को अभिभावकों की अपेक्षाओं के साथ जोड़ना होगा। इन अपेक्षाओं से निपटने के लिए विशेष रूप से विद्यार्थियों को ध्‍यान केंद्रित करना अति आवश्‍यक है।
 
‘ परीक्षा पे चर्चा ’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से किया संवाद, कुशल समय प्रबंधन पर छात्रों को बताया मंत्र
Photo Credit : 'पीएमओ इंडिया ' ट्विटर वाल 

उन्होंने विभिन्‍न कार्यों को एक साथ पूरा करने और कुशल समय प्रबंधन पर प्रधानमंत्री ने विभिन्‍न विषयों को पर्याप्त समय देने के लिए Micro Management तकनीक अपनाने का मंत्र दिया। श्री मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने मनपसंद विषयों पर अधिक टाइम देना चाहिए। उन्‍होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे पढ़ते समय ऐसे विषयों को प्राथमिकता दें और इससे कठिन विषयों में उनकी रुचि बढ़ जाएगी।

‘ परीक्षा पे चर्चा ’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से किया संवाद, कुशल समय प्रबंधन पर छात्रों को बताया मंत्र
Photo Credit : 'पीएमओ इंडिया ' ट्विटर वाल 
  
कार्यक्रम की शुरूआत में शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ' परीक्षा पे चर्चा ' एक जनआंदोलन बन गया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्‍यापकों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं और इनसे निपटने के लिए सलाह भी देते हैं। श्री प्रधान ने कहा कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति और Exam Warrior विद्यार्थियों को 21 वीं शताब्‍दी के लिए तैयार कर रहे हैं। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.