UP Police Constable Bharti 2023: यूपी पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवा तैयार हो जाएं , क्योंकि जल्द ही यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 37,000 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं | भर्ती को लेकर मिशन रोज़गार यूपी में आधिकारिक अपडेट पहले ही दी जा चुकी है |
लखनऊ। UP Police Constable Bharti 2023: यूपी पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। क्योंकि,अब जल्द ही यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 37,000 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं।
उल्लेखनीय हो कि इस पुलिस भर्ती को लेकर मिशन रोज़गार यूपी में आधिकारिक तौर से ही अपडेट पहले आ चुका है। अब इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। सरकारी सूत्रों की मानें तो कभी भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB, कांस्टेबल एवं फायरमैन के 37000 पदों पर भर्ती की अधिसूचना सकती है।
ऐसे में अगर आप का सपना पुलिस सेवा में जाना है तो बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लगातार नजर बनाए रखना पड़ेगा। इस पुलिस भर्ती की अधिसूचना जारी होते ही पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि भर्ती का फार्म भी वेबसाइट UTTAR PRADESH POLICE RECRUITMENT AND PROMOTION BOARD (uppbpb.gov.in) पर ऑनलाइन मोड में भरा जायेगा।
नोटिफिकेशन में ये जानकारी अवश्य चेक करें
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया, शारीरिक योग्यता, एग्जाम फीस,परीक्षा तिथि समेत सभी डिटेल उपलब्ध होगी । उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होते ही सबसे पहले उसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें, फिर आवेदन अप्लाई करें।