स्थानांतरित नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का अधिवक्ता और तहसील कर्मियों ने गाजे-बाजे के साथ की विदाई

स्थानांतरित नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का अधिवक्ता और तहसील कर्मियों ने गाजे-बाजे के साथ की विदाई

बढवल परगना में तैनात नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप को नौगढ़ तहसील में स्थानांतरण होने पर उनके स्वागत में विदाई समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया 

स्थानांतरित नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का अधिवक्ता और तहसील कर्मियों ने गाजे-बाजे के साथ की विदाई
नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का अधिवक्ता और तहसील कर्मियों ने गाजे-बाजे के साथ की विदाई 

सकलडीहा, चन्दौली | जिलाधिकारी के निर्देश पर बढवल परगना में तैनात नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का सकलडीहा तहसील से नौगढ़ तहसील में स्थानांतरण हो गया है | मंगलवार को अधिवक्ता और राजस्व कर्मियों ने गाजे-बाजे के साथ नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का विदाई दी |

डेमोक्रेटिक बार के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |अधिवक्ता अतुल तिवारी ने बताया कि अच्छे अधिकारी हमेशा जनता और अधिवक्ताओं के बीच में सम्मान के हकदार होते हैं  | इनका स्थानांतरण तहसील के लोगों के लिए खल रही है | 

इसके पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह शिवकुमॎर सिह, राजगोपाल सिंह संतोष सिह,उपेंद्र सिंह सुरेंद्र कांत मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने माला फूल से लाद दिया | नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने बताया कि अधिवक्ताओं का त्याग और जनता का सहानुभूति को कभी भुलाया नहीं जा सकता है  | प्रयास रहेगा हमेशा अधिवक्ता और जनता के लिए कार्य करते रहे |

 इस मौके पर उदय प्रताप सिंह सोनू , रणधीर सिंह ,सुरेंद्र कांत मिश्रा ,आलोक मिश्रा सच्चिदानंद सिंह ,अजय कुमार रंजन, लेखपाल विनय , विरेंद्र कौशल चंद्रभूषण सहित तमाम लेखपाल और अधिवक्ता मौजूद रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.