बढवल परगना में तैनात नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप को नौगढ़ तहसील में स्थानांतरण होने पर उनके स्वागत में विदाई समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया
![]() |
नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का अधिवक्ता और तहसील कर्मियों ने गाजे-बाजे के साथ की विदाई |
सकलडीहा, चन्दौली | जिलाधिकारी के निर्देश पर बढवल परगना में तैनात नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का सकलडीहा तहसील से नौगढ़ तहसील में स्थानांतरण हो गया है | मंगलवार को अधिवक्ता और राजस्व कर्मियों ने गाजे-बाजे के साथ नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप का विदाई दी |
डेमोक्रेटिक बार के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |अधिवक्ता अतुल तिवारी ने बताया कि अच्छे अधिकारी हमेशा जनता और अधिवक्ताओं के बीच में सम्मान के हकदार होते हैं | इनका स्थानांतरण तहसील के लोगों के लिए खल रही है |
इसके पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह शिवकुमॎर सिह, राजगोपाल सिंह संतोष सिह,उपेंद्र सिंह सुरेंद्र कांत मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने माला फूल से लाद दिया | नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने बताया कि अधिवक्ताओं का त्याग और जनता का सहानुभूति को कभी भुलाया नहीं जा सकता है | प्रयास रहेगा हमेशा अधिवक्ता और जनता के लिए कार्य करते रहे |
इस मौके पर उदय प्रताप सिंह सोनू , रणधीर सिंह ,सुरेंद्र कांत मिश्रा ,आलोक मिश्रा सच्चिदानंद सिंह ,अजय कुमार रंजन, लेखपाल विनय , विरेंद्र कौशल चंद्रभूषण सहित तमाम लेखपाल और अधिवक्ता मौजूद रहे |