13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के स्वीप आईकॉन (ब्रांड एम्बेसडर) राकेश यादव रौशन को डीएम व एसपी ने सम्मानित किया।
👉13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन चंदौली ने किया भव्य कार्यक्रम।
चन्दौली । 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में चंदौली जिले के स्वीप आईकॉन (ब्रांड एम्बेसडर) राकेश यादव रौशन को जिले का मतदान प्रतिशत बढ़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंदौली ईशा दुहन और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। राकेश रौशन क्षेत्र के मारूफपुर गांव के मूल निवासी हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और हम सभी को बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें बिना किसी प्रलोभन के जातिवाद, भाषावाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एक अच्छे जन प्रतिनिधि के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
कार्यक्रम में एडीएम उमेश मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, एसडीएम सदर अजय मिश्रा, तहसीलदार सदर सतीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ. एसएन पाल, केके यादव, एडुलीडर्स टीम के सचिन सिंह, निशा सिंह, डीपी सिंह, एसके त्रिपाठी, जियुत लाल, शावेज, नीरज सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।