छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सदलपुरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को दिलाई गयी शपथ

छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सदलपुरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को दिलाई गयी शपथ

छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अधिक से अधिक मतदान करने का शपथ लिया | 

चंदौली | ताराजीवनपुर क्षेत्र के छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अधिक से अधिक मतदान करने का शपथ लिया। 

वहीं, उन लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। महाविद्यालय के सभी अध्यापक -अध्यापिका एवं शैक्षणिक  कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को प्रबंधक डॉ अरुण कुमार सिंह जी द्वारा शपथ दिलाई गयी। 

  इस अवसर पर प्रबन्धक ने कहा कि "हमें धर्म, जाति, समुदाय आदि के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मत का उचित प्रयोग करना चाहिए।" शपथ समारोह में महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर नंदलाल प्रतिश केसरी, श्रीमती अर्चना मिश्रा, डॉ अय्यरमा सिंह,  गौरव सिंह, धनंजय, बृजेश, तनु सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के छात्र -छात्राएं उपस्थित रहीं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.