केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय को गांव के विकास कार्य को ले रैथा ग्राम प्रधान ने सौंपा पत्रक

केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय को गांव के विकास कार्य को ले रैथा ग्राम प्रधान ने सौंपा पत्रक

केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय को गांव के विकास कार्य को ले रैथा ग्राम प्रधान ने पत्रक सौंप करके जाँच के बाद धन अवमुक्त करने की मांग की।

प्रधान द्वारा दिया गया पत्रक :-फोटो -PNP

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय को गांव के विकास कार्य को ले रैथा ग्राम प्रधान ने पत्रक सौंप करके जाँच कर धन अवमुक्त करने की मांग की गयी। 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बहेरी ग्राम में रविवार की रात्रि कृष्ण लाल बिन्द के आवास पर पड़ाव के बाद सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रैथा मु.इजहार, प्रधान प्रतिनिधि मु.दिलशेर व मिथुन कुमार ने रैथा ग्राम में दो पिच रोड, दो आरसीसी कार्य जो जनहित में कराये जाने के संबंध में पत्रक सौंपकर अवगत कराया और सर्वे कर धन अवमुक्त कराने की मांग की गई | 


विकास खंड धानापुर क्षेत्र में  स्थित रैथा ग्राम सभा में कमालपुर -धीना पक्की रोड के उत्तर इसरायल भांट के मकान के सामने से जनौली - एवंती पक्की रोड पर देतरा बाबा के चौरा तक सम्पर्क मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग दो किमी है तथा रैथा ग्राम के पूरब से आने वाली लिंक सड़क से दक्षिण सुरेंद्र साह के मकान से अगहर नाला पुलिया तक खड़ंजा मार्ग को पिच करने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कार्य कराने साथ ही सुदर्शन पाल के खेत से उत्तर रैथा - शीतल पूरा माइनर के उत्तर की पटरी पर आरसीसी कार्य राजभर बस्ती के लोग से सम्पर्क होगा |

कमालपुर -धीना पक्की रोड के दक्षिण रामहरि चमार के मकान से भरझाईंन माई का चौरा बलिन्द्र के मकान तक आरसीसी कार्य हेतु पत्रक दिया गया | इन कार्यों के निर्माण न होने से किसानों को खेती कार्य हेतु ट्रैक्टर, ट्राली ले जाने फ़सल की पैदावार ले आने मे एक दूसरे गाँव से सम्पर्क करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | 

रैथा पक्की रोड से उत्तरडइतरा बाबा के समीप जनौली एवंती पक्की रोड से मार्ग बन जाने से धीना से जनौली मोड़ से घूमकर एवंती जाने में दूरी कम होगी और समय की बचत हजारों एकड़ खेती करने वाले रैथा, सिलौटा, मांगल पुर, बरहन, शीतल पूरा के किसानों को खेती करने मेँ सहूलियत होगी |जनहित को ध्यान मेँ रखते हुवे ग्राम प्रधान रैथा मुहम्मद इजहार, मुहम्मद दिलशेर भाई, मिथुन कुमार ने बहेरी गाँव मेँ वस्तु स्थिति से अवगत कराकर अविलम्ब कार्य कराने की मांग की है। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.