44th Convocation: कुलपति ने सकलडीहा पीजी कॉलेज की टॉपर तीन छात्राओं को किया सम्मानित

44th Convocation: कुलपति ने सकलडीहा पीजी कॉलेज की टॉपर तीन छात्राओं को किया सम्मानित

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 44 वें दीक्षान्त समारोह में सकलडीहा पीजी कॉलेज के तीन छात्रा सहित चार को कुलपति द्वारा उपाधि देकर सम्मानित किया गया |

सकलडीहा पीजी कॉलेज के तीन छात्रा सहित छात्र को सम्मानित करते कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी व साथ में प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय व प्रो. शमीम राईन

सकलडीहा, चन्दौली।  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को 44 वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टॉप टेन छात्र छात्राओं को कुलपति द्वारा उपाधि देकर सम्मानित किया गया। सकलडीहा पी.जी. कॉलेज के तीन छात्राओं को ये सम्मान मिला। इस सम्मान मिलने से छात्रों के अभिभावक व साथियों में खुशी का माहौल बन गया है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी द्वारा सकलडीहा पी.जी. कॉलेज की छात्रा भावना द्विवेदी जो पी.जी. स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र में पूरे विश्विद्यालय एवं महाविद्यालयों में द्वितीय सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। वहीं जयसूर्या ने भी पूरे महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में 10वां सर्वोच्च अंक प्राप्त किया तथा राजनीति शास्त्र विभाग की कुमारी पूजा ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में 6 वां सर्वोच्च अंक प्राप्त किया।

 इन तीनों छात्राओं को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी सभागार में कुलपति ने उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इस दीक्षान्त समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय ने यह घोषणा किया कि 26 जनवरी को इन छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा भावना द्विवेदी के बड़े भाई अवनीश कुमार द्विवेदी राजकीय महाविद्यालय धानापुर के छात्र राजनीति शास्त्र में विश्वविद्यालय में द्वितीय सर्वोच्च अंक पाने पर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. शमीम राईन, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. दयाशंकर सिंह यादव,भूगोल विभागाध्यक्. संदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने इन छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.