डीएम ईशा दुहन की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में विशेषकर जनपद में उद्यमियों से इन्वेस्टर समिट में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए औद्योगिक माहौल बनाने अपील की गयी।
![]() |
डीएम का जनपद में उद्यमियों से इन्वेस्टर समिट में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए में औद्योगिक माहौल बनाने पर जोर |
👉जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित , डीएम ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को सख्त निर्देश दी कीं स्वीकृत ऋणों को शीघ्र वितरित कराएं
चंदौली। डीएम ईशा दुहन की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में विशेषकर जनपद में उद्यमियों से इन्वेस्टर समिट में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए में औद्योगिक माहौल बनाने अपील की गयी।
डीएम ने इसके अलावा फेज-2 में औद्योगिक क्षेत्र को प्रदेश का माडल औद्योगिक क्षेत्र बनाये जाने के संबंध में बैंक गारंटी के प्रपत्र के भुगतान सम्बन्धी ,औद्योगिक क्षेत्र में सड़क की मरम्मत, एआरटीओ द्वारा जब्त वाहन खड़े करने, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के दो ट्रॉसफार्मर लगाने के साथ -साथ मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु आर्थिक सहायता योजना में प्राप्त वार्षिक लक्ष्य की सौ फीसदी पूरा करने पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
डीएम ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को सख्त निर्देश दिये गये कि स्वीकृत ऋणों को शीघ्र वितरित करने की व्यवस्था करें एवं स्वीकृति हेतु लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र स्वीकृत कर उद्योग को बढ़ावा देने की नीति को फॉलो करें ।
डीएम ने जनपद में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन की रूपरेखा को समझा। जिसमें सभी विभागों की नीति पर चर्चा की जाएगी एवं जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये पूर्ण प्रयास करने की अनिवार्यता तय की गई ।
"चलो चन्दौली - उद्योग लगाये ' की कार्य प्रणाली पर कार्य करने हेतु अच्छा वातावरण का बनाने पर बल दिया गया । उन्होंने जनपद में उद्यमियों से इन्वेस्टर समिट में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए में औद्योगिक माहौल बनाने अपील की गयी।
इस बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, आरआई परिवहन विभाग अशोक कुमार यादव, सहायक अभियंता पीडब्लूडी दिनेश सिंह यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय मनोज कुमार सिंह, सहायक प्रबन्धक विजय कुमार, अध्यक्ष रामनगर औद्योगिक एसोसिएसन देव भट्टाचार्या , अध्यक्ष रामनगर इण्डस्ट्रीयल एसोसिएसन डीएस मिश्र व अन्य अधिकारी , उद्यमीगण भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग वी के कौशल ने किया।