कंदवा थाना परिसर में रविवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ , जिनमें थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने चौकीदारों को सम्मानित किया |
धीना ,चन्दौली । कंदवा थाना परिसर में रविवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कन्दवा थाना से जुड़े एक दर्जन चौकीदारों को साफा देकर सम्मानित किया गया। वहीं गांवो में पैनी नजर रखते हुए चौकीदारों को थाना पर सूचना देने निर्देश दिया गया।
कन्दवा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह की प्रत्येक गांव में तैनात चौकीदारों की अहम भूमिका होती है।चौकीदारों की जिम्मेदारी है कि गांव में पैनी नजर रखा जाय।क्षेत्र में छोटी सी कोई बात हो तो तुरंत थाने पर तत्काल सूचना दे।ताकि समय रहते छोटी छोटी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही समस्त चौकीदारों को अपने हाथों साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान चौकी प्रभारी मनोज पाड़ेय, आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहें।