भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगा यौन शोषण का आरोप !

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगा यौन शोषण का आरोप !

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप टोकियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने लगाया है।

👉आरोप लगाने वाले पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ खोला मोर्चा और आज पूरे दिन नयी दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठ रहे धरने पर


लखनऊ / नयी दिल्ली | भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। इनके ऊपर यह आरोप टोकियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने लगाया है। आरोप लगाने वाले पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया और आज पूरे दिन नयी दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठ रहे।

विनेश फोगट का कहना है कि जो खिलाड़ी सच बातें करता है उन खिलाड़ियों पर रोक लगा दी जाती है। उन्होंने कहा कि जब मैंने बोला तो मुझे बोलने पर परेशान किया जा रहा है। जिससे मैं बहुत निराश व हताश हो गया हूं। इन पहलवानों की शिकायतों से पता चलता है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रवैये से काफी नाराज हैं।


 रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक,बजरंग, विनेश, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा, सरिता मोर और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता समेत तकरीबन 30 पहलवान दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरने पर बैठ हुये हैं। बजरंग का सहयोगी भी धरने पर बैठे हुये है। पहलवानों का कहना है कि अब हम लोग बृजभूषण शरण सिंह की मनमानी नहीं चलने देंगे।   

ये चाहते हैं कि हम ओलंपिक विजेता हैं, हमारा ट्रायल ना कराया जाए और ट्रायल कराया भी जाए तो पहले नेशनल के विजेता का ट्रायल हो फिर जो जीत कर आए उनके साथ फाइनल इनका कराया जाए। इससे इन्हें दिक्कत हो रही है वहीं गुस्सा इनका आज फूटा है:बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष,रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया
ANI से बातचीत में आरोपों के बारे में 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.