धीना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान सिलौटा नहर पुलिया पर एक व्यक्ति को नाजायज तमंचा व एक अदद कारतूस के साथ धर दबोचा।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशन में क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रहने के उद्देश्य से धीना पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी।
इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि सिलौटा नहर पुलिया पर एक व्यक्ति नाजायज तमंचा व एक अदद कारतूस के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर इंतजार करने लगी। इसी बीच एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
जामा तलाशी में उसके पास से 12बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम सेचू चौहान पुत्र तूफानी चौहान 22 वर्ष ग्राम दौलतपुर थाना सकलडीहा बताया। धीना पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वालों में एसआई शिव बाबू यादव, हेका। दुष्यन्त यादव, का. रोहित यादव, का.अमन पासवान मौजूद रहे।