डीएम ईशा दुहन के आदेश पर धीना थाना परिसर में गौ व शराब तस्करी में जब्त पांच वाहनों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुयी |
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली । जिलाधिकारी ईशा दुहन के आदेश के क्रम में गौ तस्करी /शराब तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया बुधवार को क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय व नायब तहसीलदार बढ़वल जनपद चन्दौली व आबकारी अधिकारी/निरीक्षक दीपक झा के निर्देशन में कुल पांच वाहनों की नीलामी की गयी।
वाहन जिसकी नीलामी हुई :-
1. UP65BT1513
2. UP65DT2640
3. UP65X6367
4. UP67AT2284
5. BR24GA5836
इस प्रकार सभी पाँच वाहनों की अनुमानित मूल्य 565000/- के सापेक्ष रूपया 743000/- व जी0एस0टी0 रू0 133740/- इस प्रकार कुल योग 876740/- रूपये में नीलामी की प्रक्रिया नियमानुसार सम्पन्न करायी गयी ।