रायबरेली के किसान के बेटे की मेहनत रंग लाई, कम्पटीशन पास कर सिपाही से सब-इंस्पेक्टर बना

रायबरेली के किसान के बेटे की मेहनत रंग लाई, कम्पटीशन पास कर सिपाही से सब-इंस्पेक्टर बना

सकलडीहा सीओ कार्यालय में तैनात यूपी के रायबरेली जनपद का मूल निवासी किसान का बेटा पुष्पेंद्र वर्मा कठिन परिश्रम व लग्न के बल पर कम्पटीशन पास कर सिपाही से सब-इंस्पेक्टर बन गया | 

👉सकलडीहा सीओ कार्यालय में तैनात पुष्पेंद्र वर्मा को सीओ राजेश राय व अन्य सह कर्मियों ने मिठाई खिलाकर बधाई व शुभ कामनाएं दी

सकलडीहा, चंदौली | सकलडीहा सीओ कार्यालय में तैनात यूपी के रायबरेली जनपद का मूल निवासी किसान का बेटा पुष्पेंद्र वर्मा कठिन परिश्रम व लग्न के बल पर कम्पटीशन पास कर सिपाही से सब - इंस्पेक्टर बन गया। 

पुष्पेंद्र वर्मा का चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर होने पर सीओ राजेश राय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुष्पेंद्र को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभ कामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हुनर और हौसले के बल पर व्यक्ति को मंजिल जरूर मिलती ‌है। मैंने पुष्पेंद्र को निष्ठा और लगन के साथ उपनिरीक्षक के पद ट्रेनिंग लेने का सुझाव दिया है।

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के तमनपुर गांव निवासी पुष्पेंद्र वर्मा के पिता किसान हैं और उनकी माता गृहणी हैं। पहली भर्ती साल 2019 में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पर नियुक्ति हुयी थी। जब उनकी ट्रेनिंग पूरी हो गयी तब उनकी पहली पोस्टिंग सकलडीहा कोतवाली में हुई। 

फिर उन्होंने सकलडीहा कोतवाली में ज्यादा काम का बोझ होने के चलते पुष्पेंद्र को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए समय नहीं मिल पाने की वजह से अधिकारियों से प्रार्थना करके सकलडीहा सीओ ऑफिस में अपना स्थानांतरण करा लिया। इसी के साथ परीक्षा की तैयारी तेज कर दी. और अंततः उनको एक बड़ी सफलता मिल गयी। 

सह कर्मियों ने सब इंस्पेक्टर बनने पर दी बधाई


शासन स्तर से साल 2021 में सब-इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) की निकाली भर्ती में पुष्पेंद्र भी परीक्षा में भी शामिल हुए। जिसका परिणाम  बीते 31 दिसम्बर को घोषित हुआ। जिनमें पुष्पेंद्र वर्मा ने सफलता हासिल करते हुए सब -इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए।

 इनके चयन पर सीओ राजेश कुमार राय ने मिठाई खिलाई और इनके अग्रिम कार्यकाल की बधाई देते हुए शुभ कामनाएं व्यक्त किये । साथ ही सभी सहकर्मियों ने खुशी जाहिर किये और कहा कि एक साथ काम करने वाले छोटे भाई ने सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। सबने माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर बधाई दी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.