किसानों का प्रदर्शन : नौगढ़ क्षेत्र में पानी के अभाव में फसलें सूख रहीं,अधिकारी और जनप्रतिनधि आखँ मूंदे बैठे

किसानों का प्रदर्शन : नौगढ़ क्षेत्र में पानी के अभाव में फसलें सूख रहीं,अधिकारी और जनप्रतिनधि आखँ मूंदे बैठे

जनपद के नौगढ़ क्षेत्र में पानी के अभाव में फसलें सूख रहीं हैं और अधिकारी या कोई जनप्रतिनधि इस ओर ध्यान न देकर आखँ मूंदे बैठे हुए हैं। 

किसानों का प्रदर्शन : नौगढ़ क्षेत्र में पानी के अभाव में फसलें सूख रहीं,अधिकारी और जनप्रतिनधि आखँ मूंदे बैठे
किसानों का प्रदर्शन : नौगढ़ क्षेत्र में पानी के अभाव में फसलें सूख रहीं,अधिकारी और जनप्रतिनधि आखँ मूंदे बैठे 

👉कूड़ा राजवाहा नहर में बना चेकडैम क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई प्रभावित, क्षुब्ध किसानों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश 


नौगढ,  चंदौली । जनपद के नौगढ़ क्षेत्र में पानी के अभाव में फसलें सूख रहीं हैं और अधिकारी या कोई जनप्रतिनधि इस ओर ध्यान न देकर आखँ मूंदे हुए हैं। आज कूड़ा राजवाहा नहर में बना चेकडैम क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हो रही सिंचाई से क्षुब्ध किसानों ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। 

सोनभद्र जिले से निकली कूड़ा राजवाहा नहर में क्षेत्र के विशेषरपुर गांव स्थित मुसहर (बस्ती ) के समीप बना चेकडैम काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे समीपवर्ती किसानों को खेतों की सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है। कई बार किसानों ने सिंचाई विभाग के यह शक्यत दर्ज कराये लेकिन कोई पहल नहीं होने से आज शुक्रवार को किसान का गुस्सा फुट पड़ा और प्रदर्शन करने पर आमादा हो गए। 

आक्रोशित किसान बुधिराम पाल ,रामअवतार, राजमणि ,रामजी कोल, अमरनाथ (क्षेत्र पंचायत सदस्य ) राम लखन, महेंद्र प्रसाद ,मुकेश यादव, संतोष कुमार, अमरनाथ, अवधेश कुमार, रामचंद्र राम, कैलाश, रविनंदन विश्राम, बुधराम भारती, लक्ष्मीकांत ,अंगद यादव, आदि ने बताया कि कूडा़ राजवाहा नहर में पानी रोक कर कुलावा के माध्यम से खेतों की सिंचाई करने के लिए बनाए गए चेकडैम को टूट जाने की जानकारी कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए जाने के बावजूद भी मरम्मत कराए जाने की कोई भी पहल नहीं की जा रही है। जिससे खेतों में बोई गई गेहूं, तीसी, सरसों, मटर, टमाटर, मिर्चा ,मसूर, जौ, अरहर आदि फसलों के पौधे सिंचाई के अभाव में सूख रहे हैं। किसानोंने चेतावनी दी कि जल्द ही चेकडैम मरम्मत नहीं कराया गया तो ब्लाक मुख्यालय पर किसान धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगें।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.