बार एसोसिएशन सकलडीहा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का तहसील सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता व सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक के सानिध्य में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया |
सकलडीहा, चंदौली। बार एसोसिएशन सकलडीहा के नव निर्वाचित अधिवक्ताओं का तहसील सभागार में वरिष्ठ अधिवक्तागण और सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक के सानिध्य में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष नितिन तिवारी द्वारा की गई।
सबसे पहले मंचासीन अधिवक्ताओं का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह के चलते तहसील सभागार अधिवक्ताओं से पूरा खचाखच भरा हुआ था। बार एसोसिएशन सकलडीहा के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष ,महामंत्री, संगठन मंत्री के साथ अन्य पदों पर पदाधिकारियों को गोपनीयता व पारदर्शिता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाब सिंह,अजय कुमार सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत राय, अंगद कुशवाहा, युवा संघर्ष मोर्चा संयोजक शैलेंद्र पांडे, मनोज पांडे, रमाशंकर खरवार, विजय कुमार, लल्लन यादव के साथ में भारी मात्रा में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।