दिघवट गांव में करीब साढ़े बारह बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर भवन अचानक भर भराकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से वहां पर मशीन से धान की कुटाई कर रहे तीन युवक दब गये।
👉दिघवट गांव में वर्ष 1993 स्थापित हुआ था राजकीय इंटर मीडिएट बालिका विद्यालय
👉इस हादसे को लेकर डीएम ने दिया जांच का निर्देश, मौके पर पहुंचे सपा के सकलडीहा विधायक
सकलडीहा / चन्दौली। विकास खंड सकलडीहा के दिघवट गांव में मंगलवार को दोपहर में करीब साढ़े बारह बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर भवन अचानक भर भराकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से वहां पर मशीन से धान की कुटाई कर रहे तीन युवक दब गये।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने जेसीबी के मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। इलाज के दौरान एक युवक दम तोड़ दिया । घटना की जानकारी होते ही डीएम एसपी व क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद और नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया । इस हादसे को लेकर डीएम ने जांच के निर्देश दी हैं।
बताया जाता है कि दिघवट गांव में वर्ष 1993 से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संचालित है। जहां पर कुल 151 छात्रायें पढ़ती है। राजकीय विद्यालय की भूमि पर वर्षो पूर्व एक भवन का निर्माण हुआ था, जो गुणवत्तापूर्ण नही होने पर विद्यालय को हैंडओवर नही हो पाया। गांव के लोग खाली स्थान होने पर खलिहान करते थे। कई बार विद्यालय प्रशासन द्वारा जर्जर भवन पर कार्य न करने की हिदायत भी दिया गया था, बावजूद पुआल व धान रखते थे।
मंगलवार दोपहर में 20 वर्षीय नीरज राजभर बडे़ पिता के लड़के 28 वर्षीय सतेन्द्र और जीजा 32 वर्षीय दिनेश के साथ जर्जर भवन के पास मशीन से धान की कुटाई मशीन से करा रहे थे। इसी बीच जर्जर भवन में रखी धान की बोरी उठाने नीरज पहुँच गया। बोरी नहीं उठा पाने पर सतेन्द्र और दिनेश मदद के लिये पहुंच गये। इसी बीच भर भराकर जर्जर भवन गिर गया। तीनों दब गये। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से तीनों को बाहर निकाला। घायल को सकलडीहा कस्बा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गयी।
घटना की जानकारी होते ही डीएम ईशा दुहन, एसपी अंकुर अग्रवाल, एडीशनल एसपी, एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंच गये। काफी देर तक विधायक ने परिजनों से वार्ता करके डीएम द्वारा पांच लाख की आर्थिक सहायता देने व अन्य सहयोग का आश्वासन देने पर परिजनो को शांत हुए। तब जाकर पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा। इस मौके पर एएसपी विनय सिंह, एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश कुमार राय, एसओ सदर राजीव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।