जन संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि विपक्ष सिर्फ कहने में विश्चास रखता है और हम जमीनी स्तर पर काम करने में विश्चास रखते हैं |
![]() |
जन संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय , Photo- PNP |
👉सैयदराजा विधानसभा के बहेरी ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में गांवों की समस्याओं को दूर करके उसे विकास कार्यों से जोड़ने पर दिया बल
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली धीना। सैयदराजा विधानसभा के बहेरी गांव में सोमवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने गांवों की समस्याओं को दूर करके उसे विकास कार्यों से जोड़ने पर बल दिया।
जन संवाद कार्यक्रम में डॉ. पांडेय ने कहा कि जिले के विकास के लिए तमाम योजनाएं चलायी रही हैं । उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ कहने में विश्चास रखता है और हम सभी जमीनी स्तर पर काम करने में विश्चास रखते हैं। उन्होंने कहा कि चन्दौली में मेडिकल कालेज,कृषि अनुसंधान केंद्र, रेलवे ओवरब्रिज, अंडरपास, सड़क बना करके विकास की नई पहचान देने का काम किया गया है।
उंहोने कहा कि आज नहरों में पानी, बिजली, कानून व्यवस्था आवागमन की समस्याओं को दूर करके पुराने चुनावी मुद्दों को ही खत्म कर दिया गया है। अब नई सोच के साथ विकास का काम तेजी से किया जा रहा है। गरीबों को सरकारी आवास, पेंशन, शौचालय मुहैया कराकर सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहें हैं। चन्दौली संसद में आगे कहा कि आज चीन को मुँह तोड़ जबाब देने के लिए भारत मजबूती से तैयार है।आज हम जनता के साथ सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास हासिल कर रहे हैं
जन संवाद में में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने घोषणा किया कि बहेरी गांव में 10 लाख सांसद, 25 लाख विधायक निधि व ब्लॉक प्रमुख के सहयोग से तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा। आगामी शनिवार को गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को दूर करवाने का एलान किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के मिडिया प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष हरबंश उपाध्याय,प्रदेश मंत्री व जनपद प्रभारी मीना चौबे, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, मंडल धानापुर अध्यक्ष पूर्वी राजेश तिवारी, रामजी तिवारी, राजेश सिंह, महामंत्री सुजीत जायसवाल, मृत्युंजय सिंह, दीपु, परमानन्द सिँह, इंदल सिंह बाबा, कृष्णकुमार,अतुल सिंह, सत्यवान मौर्य, मंडल धानापुर पूर्वी मंत्री दिलीप त्रिसूलिया, नन्द कुमार पाण्डेय, ह्रदय तिवारी, सत्यवान मौर्य, दीना नाथ शर्मा, कृष्ण कुमार बिन्द, सुशील सिँह, राकेश मिश्रा आदि काफ़ी लोग उपस्थित रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.