प्रयागराज में तीरंदाजी की 66 वीं विद्यालयी प्रतियोगिता में अक्षत सिंह ने जूनियर वर्ग में रजत पदक पाकर चंदौली जनपद व विद्यालय, गाँव का नाम रोशन किया।
![]() |
चंदौली के अक्षत सिंह ने जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता |
By Diwakar Rai, धीना, चन्दौली । प्रयागराज के एंग्लो बंगाली इन्टर कॉलेज में 5 जनवरी से 7 जनवरी आयोजित तीरंदाजी की 66 वीं विद्यालयी प्रतियोगिता में अक्षत सिंह ने रजत पदक पाकर जनपद व विद्यालय, गाँव का नाम रोशन किया।
चंदौली जनपद के कम्हरियां गांव निवासी किसान विजय बहादुर सिंह का पुत्र अक्षत सिंह जो अमर शहीद इण्टर कॉलेज शहीदगांव में दसवीं का छात्र है। वह प्रयागराज के एंग्लो बंगाली इन्टर कॉलेज में 5 जनवरी से 7 जनवरी आयोजित प्रतियोगिता में तीरंदाजी की 66 वीं विद्यालयी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रजत पदक पाकर विद्यालय तथा गांव का नाम रोशन किया।
इनके पिता विजय बहादुर सिंह,अम्बिका सिंह पी जी कालेज बबुरा धीना में शिक्षक हैं | क्षेत्र के मंजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, ऋतिक सिंह, नवनीत उपाध्याय, अंजनी सिंह, योगेश त्रिपाठी सहित अन्य ने गांव पहुंचने पर अक्षत सिंह की सफलता पर बधाई दी है ।