'चलो प्रशासन गांव की ओर' थीम पर सोमवार को बरहनी ब्लॉक के अरंगी गांव में प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह के नेतृत्व में मेगा जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चन्दौली। 'चलो प्रशासन गांव की ओर' थीम पर सोमवार को जनपद के बरहनी ब्लॉक के अरंगी गांव में प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह के नेतृत्व में मेगा जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें सरकार के योजनाओं को जन मानस तक पहुँचाने के लिए अलग अलग विभागों के एक दर्जन स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह व एसडीएम सदर अजय मिश्रा ने फीता काटकर मेगा जन चौपाल का शुभारंभ किया।
चौपाल में लगाए गए स्टालों का प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह व एसडीएम सदर अजय मिश्रा एक एक स्टाल का निरीक्षण किया।इस मौके पर निरीक्षण के बाद सभी कल्याणकारी योजनाओं के के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लिया। ग्रामीणों से विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन के बारे में जानकारी ली।
चौपाल के दौरान शौचालय, आवास, हैंडपंप, आंगनबाड़ी , मनरेगा सहित सभी विभागों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही पूरा करने का निर्देश दिया गया।वही अंत में 26 आवास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व 6 आवास लाभार्थियों को चाभी दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार सतीश कुमार, बीडीओ विकास सिंह, प्रधान पूजा सिंह, परमानंद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह, रितेश सिंह, सियालाल यादव,आशीष सिंह, पवन सिंह, नवनीत उपाध्याय, अरुण सिंग, अनिल सिंह झुंना, आदि लोग रहे।