बिशुनपुरा ग्राम सभा में 'प्रशासन आपके द्वार' के तहत जन चौपाल का आयोजन

बिशुनपुरा ग्राम सभा में 'प्रशासन आपके द्वार' के तहत जन चौपाल का आयोजन

सकलडीहा के गोहदा बिशुनपुरा ग्राम सभा में 'प्रशासन आपके द्वार' के तहत बीडीओ अरुण कुमार पांडे व ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह के संरक्षक  में जन चौपाल का आयोजन किया गया ।

बिशुनपुरा ग्राम सभा में 'प्रशासन आपके द्वार' के तहत जन चौपाल का आयोजन
मुख्य अतिथि सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह द्वारा अवलोकन के साथ जानकारियां भी प्राप्त की गई


सकलडीहा,  चंदौली। ब्लॉक सकलडीहा के गोहदा बिशुनपुरा ग्राम सभा में 'प्रशासन आपके द्वार' के तहत बीडीओ अरुण कुमार पांडे व ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह के संरक्षक में जन चौपाल का आयोजन किया गया । जहां अधिकारियों द्वारा जन चौपाल में लगे सभी विभागों के स्टालों पर जाकर अवलोकन के साथ जानकारियां भी प्राप्त की गई।

 वहीं  मुख्य अतिथि सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह द्वारा उपस्थित बच्चों का अन्न प्रासन का कार्य भी किया गया। इस चौपाल में बाल विकास पुष्टाहार, सिंचाई विभाग,पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला सहकारी, खाद एवं रसदविभाग,स्वच्छ भारत मिशन, राजस्व विभाग, आजीविका मिशन के साथ अन्य विभागों द्वारा चौपाल लगाया गया था। 

वहां पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा इस चौपाल में आए हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी बजरंगी पांडे, प्रधान इंदुमती देवी के साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.