अस्मिता नाट्य संस्थान के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह को अस्मिता गौरव, प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
पीडीडीयू/चंदौली। नगर की अस्मिता नाट्य संस्थान ने जिले में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक चले चंदौली रंग महोत्सव को सफल बनाने को लेकर दिन शुक्रवार को संस्था के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह को अस्मिता गौरव, प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केदेश व जिले से रंगकर्मी जहां विलुप्त नजर आ रहे हैं वहीं नगर की अस्मिता नाट्य संस्थान ने रंगकर्मीयों और रंगमंच को जिंदा रखने का काम किया है,जो अपने आप में गौरवशाली है और मैं चाहता हूं इसी प्रकार से यह संस्था निरंतर आगे भी रंगमंच के कार्यक्रमों को करें। हम लोगों से जो हो सकेगा सहयोग करेंगे।
इस दौरान संस्था के संरक्षक सदानंद दुबे को भी संस्था के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने अस्मिता गौरव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को यह संस्था करा कर रंगमंच के माध्यम से अपनी संस्कृति को भी संरक्षित कर रही है।साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुसाफिर सिंह चौहान,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, चंद्रशेखर यादव को अस्मिता गौरव प्रशस्ति पत्र से देकर सम्मानित किया।