शहीद चंदन राय की शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया

शहीद चंदन राय की शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया

मारूफपुर में शहीद चन्दन राय का पांचवा शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया | कर्नल सदीप शर्मा,शहीद के पिता सत्यप्रकाश राय , मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व ध्वजारोहण किया |

शहीद चंदन राय की शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया

मारूफपुर में शहीद चन्दन राय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देते आयोजक अम्बरीश सिंह भोला 


चहनियां, चन्दौली। मारूफपुर में शहीद चन्दन राय का पांचवा शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया । कर्नल सदीप शर्मा,शहीद के पिता सत्यप्रकाश राय ,मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व ध्वजारोहण किया । 

कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को आयोजक अम्बरीश सिंह भोला ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । गायक मनोहर सिंह ने देश भक्ति की गीतों से समा बांध दिया । लोग झूमने पर मजबूर हो गये । ताना बाना की टीम द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ। 

कार्यक्रम के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूंछ मेंढर सेक्टर में आर आर 37 बटालियन में बतौर सिगनल मैन चन्दन राय की 2018 को हुयी शहादत हम सब के लिए गौरव का विषय है। उनकी शहादत के मान सम्मान में किसी प्रकार की कोताही नहीं किया जायेगा। युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि चन्दन की शहादत देश के मान सम्मान के लिए है इसलिए हम सबको मिलकर इस गौरव को कायम रखने की जरूरत है|

विशिष्ठ अतिथि विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि देश के नाम पर बीरगति होने वाले ऐसे हर शहीद परिवार का सम्मान करना चाहिए । क्योंकि ये अपने लिए नही बल्कि देश के लिए जीते मरते है ।शहादत शोक नही उत्सव मनाने का दिन होना चाहिए। 

इस दौरान विधायक सुशील सिंह,प्रमुख अरुण जायसवाल,धनंजय सिंह, अखिलेश अग्रहरी,प्रभु नारायण सिंह,अतुल सिंह रघुवंशी,डॉ0 के एन पाण्डेय,राजेन्द्र पाण्डेय,राजेन्द्र सिंह, डॉ0 सरिता मौर्य,आनन्द तिवारी,रामदयाल यादव,मोहित राय ,विजय जायसवाल,रवि प्रकाश गुप्ता,आशुतोष सिंह आदि लोग उपस्थित थे । अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल,संचालन रामदरश यादव व धन्यवाद ज्ञापित वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने किया |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.