सांसद राबर्ट्सगंज पकौडी़ लाल के प्रतिनिधि ने डीएम व एसपी को सौंपा पत्रक

सांसद राबर्ट्सगंज पकौडी़ लाल के प्रतिनिधि ने डीएम व एसपी को सौंपा पत्रक

सांसद राबर्ट्सगंज पकौडी़ लाल के प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी ने डीएम ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल से मिलकर विभिन्न मांगों के सबंध में एक पत्रक दिया।

सांसद राबर्ट्सगंज पकौडी़ लाल के प्रतिनिधि डीएम व एसपी को सौंपा पत्रक
सांसद राबर्ट्सगंज पकौडी़ लाल के प्रतिनिधि ने डीएम व एसपी को सौंपा पत्रक

चन्दौली। सांसद राबर्ट्सगंज पकौडी़ लाल के प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी ने मंगलवार को डीएम ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल से मिलकर विभिन्न मांगों के सबंध में एक पत्रक दिया।

 नौगढ सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि जनपद चन्दौली के विधानसभा चकिया क्षेत्र में अभी भी विकास कार्यों का काफी अभाव है। जहां पर मूलभूत सुविधाओं का आगाज कराने के लिए हर संभव प्रयास की पहल की जा रही है। नौगढ तहसील मे कर्मनाशा लिफ्ट का बिन्द्रावन बंधी में छोडा़ जा रहा पानी को गोलाबाद बंधी तक पहुंचाने व वनांचल क्षेत्र के बीच बसे करीब एक दर्जन राजस्व गांव बस्ती के रहनुमाओं को जान हथेली पर लेकर के नाव के सहारे आवागमन करने से छुटकारा दिलाने के लिए कोठी घाट पर पीपा पुल का निर्माण की मांग रखी गयी हैं। 

साथ ही राजा काशी नरेश की धरोहर नौगढ पुरानी तहसील की भूमि पर विवाह मंडप बनवाने तथा भैसौड़ा बांध के रिसाव का पानी को सिंचाई मे प्रयुक्त होने के लिए बरहवा पुल के समीप कूडा़ राजवाहा नहर में छोड़ा जाना आदि कार्यों को कराए जाने के लिए उ.प्र.शासन में संबंधित कैबिनेट मंत्री/राज्य मंत्री से मिलकर अवगत कराया गया है।

तहसील क्षेत्र के कई गांव व कस्बों में आजादी के बाद से आज तक लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं। जहां पर विद्युतीकरण कराए जाने के लिए भी पत्र प्रेषित किया गया है। इस अवसर पर बृजेश केशरी, बिमला सिंह, सुनील चौरसिया, बाबू केशरी मौजूद रहे। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.