इंग्लिश मीडियम स्कूल लेहरा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर झंडोत्तोलन व राष्ट्रगान के साथ देश भक्ति गीत गाये गए।
सकलडीहा, चंदौली। इंग्लिश मीडियम स्कूल लेहरा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर झंडोत्तोलन व राष्ट्रगान के साथ देश भक्ति गीत गीत गाये गए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किय। कार्यक्रम में विद्यालय के अतिथि व अन्य शिक्षकों ने देश की आजादी व गणतंत्र दिवस विषय पर विचार रखा है। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाये और मिष्ठान वितरित किया गया है।
इस अवसर पर सबने देश की आन बान की रक्षा के लिए प्राणों को न्यौझावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। साथ ही देश की रक्षा के प्रति संकल्प व्यक्त किया गया।
इस मौके पर पत्रकार अवधेश यादव ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अभिभावकों से शिक्षा देने पर बल दिया गया और अमर वीर सपूतों को नमन किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर विजय प्रताप सिंह (अ. प्र.) अनुज प्रताप सिंह , सुनीता उपाध्याय, मनोज कुमार,संजय सिंह सहायक अध्यापक आदि ने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिये।