प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शादी करा दी

प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शादी करा दी

यूपी में पूर्वांचल के आजमगढ़ जनपद में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शादी मंदिर में करा दी। यह मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के मैनुद्दीन पुर गांव की है |  

प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शादी करा दी

आजमगढ़। यूपी में पूर्वांचल के आजमगढ़ जनपद में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शादी मंदिर में करा दी। यह मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के मैनुद्दीन पुर गांव की है ,जहां 26 जनवरी को बछुआपार गांव निवासी युवक अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।

 इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया। इसके बाद हंगाम खड़ा हो गया , फिर ग्रामीण दोनों को लेकर थाने पर पहुंचे। पुलिस की क़ानूनी कार्रवाई के पहले ही काफी सूझबूझ के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनने पर सम्मो माता के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका का दूसरे दिन शादी करा दी गयी।

बताया जाता है कि इनका प्रेम-प्रसंग पिछले दिनों से कुछ ज्यादा ही परवान चढ़ने लगा था। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बछुआ पार गांवके रहने वाले राहुल राजभर और अतरौलिया थाना क्षेत्र के मैनुद्दीन पुर गांव निवासिनी करिश्मा राजभर के बीच बीते कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से लड़का गांव में बार-बार मिलने आता था।

 जब वह 26 जनवरी को भी प्रेमी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तब ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया। फिर ग्रामीणों ने लड़के के परिजनों को अपने ही गांव में बुलाया और दोनों पक्ष की सहमति से प्रेमी युगल की सम्मो माता मंदिर में शादी करा दी गई। लड़का और लड़की ने एक दूसरे से खुशी-खुशी विवाह कर लिये। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.