74 वें गणतंत्र दिवस क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मना | जनता इंटर कालेज बबुरा में विद्यालय के प्रबंधक ने झंडारोहण किया, उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
By- Diwakar Rai /धीना, चंदौली | 74 वें गणतंत्र दिवस क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया | जनता इंटर कालेज बबुरा धीना में विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह उर्फ़ झून्नासिंह ने झंडारोहण किया, उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कुमार राय, डा.अनुपम राय प्राचार्य, श्री प्रकाश राय, विनोद सिंह और विद्यालय के अध्यापक छात्र, छात्राएं उपस्थित रहीं |अम्बिका प्रसाद पीजी कालेज में प्रबंधक धीरज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। मौके पर डा त्रिभुवन नारायणसिंह ,प्रधानाचार्य, वरिष्ठ लिपिक प्रणव कुमार राय सहित विद्यालय के अध्यापक, छात्राएं- छात्र उपस्थित रहे |
धीना थाने पर धानाध्यक्ष अमित कुमार ने ध्वजारोहण किया। कंदवा थाने पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया |पुलिस चौकी कमालपुर, महुँजी, रामपुर पर अलग अलग सुग्रीव गुप्ता, राजेश कुमार राय, मनोज कुमार पाण्डेय ने ध्वजा रोहण किया |अमड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर डा अनमोला सिँह ने ध्वजा रोहण किया |
धीना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक रजत कुमार ने ध्वजा रोहण किया उक्त अवसर पर स्टेशन मास्टर अरविन्द कुमार, अजीत कुमार, कृष्णा, दीपक कुमार अन्य स्टाप गण उपस्थित रहे |विभिन्न प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों मेँ प्रधानाध्यापक ने ध्वजा रोहण कर प्रभात फेरिन्या निकालकर सस्कृतिक कार्यक्रम छात्र, छात्राओं द्वारा किया गया |अग्निश्मन केंद्र रैथा पर प्रभारी अग्निशमन हरे राम यादव ने झंडा फहराया |सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैथा पर एनम मंजू देवी ने ध्वजा रोहण किया। उक्त अवसर पर आशा, सहायक उपस्थित रहीं |कमालपुर विद्युत उपकेंद्र पर जेई दालचंद ध्वजा रोहण किया , साथ में अन्य कर्मी मौजूद रहे।