पड़ाव से गोधना तक बन रहे सिक्स लेन का विरोध शुरू , संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल विधायक और डीएम को सौंपा ज्ञापन

पड़ाव से गोधना तक बन रहे सिक्स लेन का विरोध शुरू , संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल विधायक और डीएम को सौंपा ज्ञापन

पड़ाव से गोधना तक बन रहे सिक्स लेन का व्यवसायियों ने विरोध का बिगुल फुंका है। व्यापारियों ने डीएम ईशा दुहन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पड़ाव से दुलहीपुर तक रोड फोर लेन करने की मांग की गई । 

पड़ाव से गोधना तक बन रहे सिक्स लेन का विरोध , संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल विधायक और डीएम को सौंपा ज्ञापन
 सिक्स लेन का विरोध , संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल डीएम को सौंपा ज्ञापन 


पीडीडीयू/चंदौली। जनपद में पड़ाव से गोधना तक बन रहे सिक्स लेन का विरोध शुरु हो गया है। दुलहीपुर और महाबलपुर के व्यवसायियों ने विरोध का बिगुल फुंका है। बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने चंदौली पहुंच कर डीएम ईशा दुहन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पड़ाव से दुलहीपुर तक रोड फोर लेन करने की मांग की गई । 

व्यापारियों ने कहा कि जाम की सबसे अधिक समस्या पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में होती है। पड़ाव से दुलहीपुर तक जाम की समस्या नहीं है। बावजूद इसके पड़ाव से दुलहीपुर होते हुए पीडीडीयू नगर तक रोड को सिक्स लेन किया जा रहा है। जबकि नगर में रोड को फोर लेन रखा जा रहा है। 

कहा कि पड़ाव से दुलहीपुर तक रोड सिक्स लेन किए जाने से सड़क के किनारे के सैकड़ों घर जद में आएंगे और यहां के रहवासी बेघर हो जाएंगे। कहा कि लोगों के हित को देखते हुए सड़क को फोर लेन किया जाए। 

पड़ाव से गोधना तक बन रहे सिक्स लेन का विरोध , संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल विधायक और डीएम को सौंपा ज्ञापन
 सिक्स लेन का विरोध , संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल विधायक सौंपा ज्ञापन 

ज्ञापन सौंपने वालों में रतन श्रीवास्तव, डॉ. आरके शर्मा, महेंद्र शर्मा, चितरंजन सोनकर, राहिब जाफरी, जीएम सिद्दकी,कुंदन सोनकर, बुद्ध निगम, अमित शर्मा, श्यामलाल, प्रमोद पासवान, अलाउद्दीन, खलील फारुकी, गोविंद गुप्ता, गोपाल शर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता रहे। 

इसके पूर्व बुधवार की देर शाम दुलहीपुर बाजार में हुई बैठक में सिक्स लेन का विरोध किया गया। चेतावनी दी गई कि यदि सिक्स लेन का विरोध नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सतीश जिंदल सहित अन्य रहे। अध्यक्षता दुलहीपुर के पूर्व प्रधान जलालुद्दीन ने किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.