सपा नेता श्यामलाल के पुत्र सौरभ चंद्र 28 वर्ष की मौत से दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। हर कोई शोक में डूब गया है।
नौगढ़। स्थानीय तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी सपा नेता श्यामलाल के पुत्र सौरभ चंद्र 28 वर्ष का एक पखवाड़े हुए वाहन दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया था |
बुधवार को देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मौत हो जाने पर आज गुरुवार को शव घर पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बतादें कि सौरभ कानपुर में रहकर सौरभ चन्द्र डा्ईविंग का कार्य करता था।
बीते 29 दिसंबर को वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उसका इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा था। गुरुवार को सुबह घटना की जानकारी पाकर मृतक के घर पर सगे संबन्धियों व नाते रिश्तेदारों व परिजनों का हुजूम उमड़ पड़ा।
शव घर पहुंचते ही उसकी 4 बहनों व एकभाई तथा माता रूक्मिणी देवी एवं पिता श्यामलाल के करूण क्रन्दन से मौजूद हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो मे करने क्षेत्र के समाजसेवी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सूड्डु सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पन्नालाल भारती सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.