डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर BDO धानापुर विजय कुमार ने इस ठण्ड में सात बेज़ुबानों को रैथा गाँव से पांच सफाई कर्मियों को भेंजकर मैजिक में लदवाकर नोनारी गौशाला भेंजवाया |
धीना, चंदौली | डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर खंड विकासअधिकारी धानापुर विजय कुमार ने ठण्ड में सात बेज़ुबानों को रैथा गाँव से ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार की पहल पर पांच सफाई कर्मियों को भेंजकर मैजिक में लदवाकर नोनारी गौशाला भेंजा गया |
हद उस समय हो गयी ज़ब दो बेज़ुबान व एक गाय को किसी गौपालक ने रैथा नहरमें एक हफ्ते से छोड़ दिया गया था जो भीषण ठंढ में ऊपर चढ़ नहीं पा रहे थे। नहर में ही उनका बसेरा बिना चारा , पानी के पड़े थे।
![]() |
रैथा गांव में मैजिक में 7 बेज़ुबानों को गौशाला ले जाने के लिये लादते सफाई कर्मी-फोटो |
वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार को दिया, जिस पर उन्होंने रैथा नहर से मंगलवार को निकलवा कर गौशाला भेंजवाया | ये बेज़ुबान किसानों के गेहूं की फ़सल को अपना नेवाला बनाये हुए थे || ग्राम प्रधान मु. इजहार, मु। दिलशेर ने भी इस कार्य में सहयोग किया |सफाई कर्मियों में हजारी प्रसाद, डा. राकेश कुमार, मजहर हुसैन, राम जतन, शैलेन्द्र मुख्य रूप से रहे |