ठंड की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों को जारी निर्देश में यहां तो पूरे एक साल तक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दे गए हैं।
👉पत्र वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, BSA से नहीं मिली प्रतिक्रिया
बहराइच,पूर्वांचल । पूरे प्रदेश सहित बहराइच जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड की वजह से हर जगह की तरह यहां भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए। मगर यहां तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे एक साल तक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दे दिया।
खबर बड़ी दिलचस्प है। बहराइच कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी निर्देश में मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों को 31 दिसंबर 2022 से 14 दिसंबर 2023 तक विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं । इस आदेश पर बीएसए के बकायदे हस्ताक्षर भी हैं।
यह आदेश जारी होते ही लोग हैरत में पड़ गए। दरअसल बीएसए के जारी लेटर में एक साल की छुट्टी लिख दी गयी। जब यह पत्र वायरल हुआ तो लोग तरह तरह के मजे ले रहे हैं। साथ ही प्राइवेट स्कूल के संचालक अच्छे दिनों की याद दिला रहे हैं। हालांकि, यह गलती BSA ऑफिस के बाबू की है। विभाग के कर्मचारी इस बात को स्वीकार भी कर रहे हैं। पत्र वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान,लिया, मगर BSA की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शीत कालीन अवकाश जारी किया गया, जिसमें 31 दिसंबर 2022 से 14 दिसंबर 2023 का अवकाश घोषित किया गया है। इस पत्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हस्ताक्षर भी है। इस आदेश पत्र को लेकर लोग चुटकले बना रहे हैं। वही विभाग इसे लिपिकीय त्रुटि मान रहा है।