चोरी की बाइक संग दो तस्कर गिरफ्तार, दस किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद

चोरी की बाइक संग दो तस्कर गिरफ्तार, दस किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद

धीना पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक काले रंग की बाइक से दो तस्कर गांजा लेकर धानापुर के तरफ़ गुजरेंगे|



By Diwakar Rai/ धीना, चंदौली । जनपद के धीना पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक काले रंग की बाइक से दो तस्कर गांजा लेकर धानापुर के तरफ़ गुजरेंगे। पुलिस द्वारा धानापुर-जमानिया मार्ग पर महुजी गांव के समीप घेरा बंदी कर तस्करों का इंतजार करने लगी । 

इसी बीच जमानियां तरफ़ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर बाइक घूमा कर भागने लगे। पहले से ही घेराबंदी की पुलिस दौड़ाकर पकड़ ली। तलाशी लेने पर एक बोरे में गांजा तथा एक व्यक्ति के पास से चापड़ बरामद हुआ। 

थाने लाने पर पूछताछ में एक ने अपना नाम शोभनाथ चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धोरूपुर कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर और दूसरा सहदेव चौहान पुत्र बेचन चौहान उम्र 45 वर्ष ग्राम बसहा थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार बताया। 

वहीं गांजा जब वजन किया गया तो 10.200कि. ग्रा. और तस्करी में प्रयुक्त बाइक होंडा साइन यूपी-67 जेड 9451सहित अपराधियों को आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय में भेज दिया गया।  जहां से उन्हें जेल जाना पड़ा । इसके पूर्व भी इन दोनों का धीना व चकिया थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष धीना अमित कुमार, चौकी इंचार्ज महुँजी राजेश कुमार राय, हे का हृदय नारायण, का दिनेश कुमार यादव, का कुलभूषण सरोज, का अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.