नहर में पानी नहीं आने से टेल के गांवों के खेतों की सिंचाई प्रभावित

नहर में पानी नहीं आने से टेल के गांवों के खेतों की सिंचाई प्रभावित

धानापुर विकास खण्ड के अंतर्गत भुपौली लिफ्ट कैनाल से निकली धानापुर रजवाहा में पानी नहीं आने से टेल के के गांवों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है |  


धानापुर रजवाहा की तलहटी में पानी-फोटो : PNP 

👉गेहूं फसल की पहली सिंचाई के लिए समय से नहीं मिल रहा पानी , किसानों ने दी आंदोलन की धमकी  

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | धानापुर विकास खण्ड के अंतर्गत भुपौली लिफ्ट कैनाल से निकली धानापुर रजवाहा में पानी नहीं आने से टेल के गांव खड़ान ,कवई पहाड़पुर ,असवरिया,जनौली ,रैथा, जमुर्खा,सिलौटा, माग़लपुर,बरहन, महरा,आलमखातोपुर ,एवती ,सिसौड़ा सहित अन्य गांवों के किसानों की गेंहू की फसल सिचाई के अभाव में बर्बाद हो रही है। 

किसान सरभु यादव, राकेश राय, हरि ओम राय, जमालूद्दीन,रामनगीना,मुकेश यादव,सत्येन्द्र यादव सत्या,अशोक सिंह ,कृष्णानन्द यादव, लाल चंद यादव, राधे यादव सहित अन्य का कहना है कि सरकार किसानों की आय कागजों में दुगुना करती हैं ।लेकिन आज किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं देती है। किसानों को जब पानी की जरूरत तो पानी, खाद बीज की जरूरत किसान हमेशा परेशान रहते हैं। 


किसानों ने चेताया की नहर को तत्काल पूरी क्षमता से चलकर टेल के गांवों के किसानों पानी मुहैया कराया जाय, अन्यथा किसान आंदोलन करेंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी 


सहायक अभियंता मूसाखाड़ ने बताया की आवाजापुर के ऊपर किसानों को पानी दिया जा रहा है ।टेल के किसानों को मंगलवार से पानी मिल जाएगा।टेल के हर किसान को पानी भरपूर मिलेगा ।पानी की समस्या नहीं होगी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.