बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) के आंगनबाड़ी केन्द्रों के औचक निरीक्षण में छह आंगनबाडी व दो सहायिका अनुपस्थित पायी गयी ,जिनके मानदेय को रोका दिया गया |
👉सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित ने अनुपस्थित रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय रोकने के साथ मांगा स्पष्टीकरण
सकलडीहा, चन्दौली। बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) ने बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में छह आंगनबाडी व दो सहायिका अनुपस्थित रहीं ,जिनके मानदेय को रोका दिया गया।
सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित ने सरेसर,नसीरपुर पटृन,ककरही खुर्द,चंदौली खुर्द,सरेहुआ कलां,बथावर,कचमन,लेहरा ताजपुर सहित कुल 18 केन्द्रों की जांच किया। जिसमें सरेसर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री चम्पा देवी,गुड़िया,नसीरपुर पटृन उषा,कंचन देवी,लक्ष्मीना और सहायिका उर्मिला व गीता सरेहुआ कला मालती पाठक,ककरही की सहायिका परमशीला देवी अपने केन्द्र पर अनुपस्थित पाई गयी।
जिसकी वजह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया। उसके साथ ही सभी को चेतावनी दी गयी कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर मानदेय के साथ सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई की जाएगी।