हाय रे ! चंदौली पुलिस : सकलडीहा में कहीं लौट न आए ' सोने वाले जागते रहो ' ग्रामीणों की गश्त

हाय रे ! चंदौली पुलिस : सकलडीहा में कहीं लौट न आए ' सोने वाले जागते रहो ' ग्रामीणों की गश्त

 सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के आसपास गांवों में बीते एक सप्ताह में कई जगह चोरी की घटनायें हुयी हैं। घटना की वजह ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की कम गश्त करने की बताई जा रही है।



👉रात्रि पेट्रोलिंग कम होने से चोरी की घटनाएं बढ़ी, लोंगो में चोरों की दहशत


सकलडीहा ,चन्दौली । तहसील के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के आसपास गांवों में बीते एक सप्ताह में कई जगह चोरी की घटनायें हुयी हैं। घटना की वजह ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की कम गश्त करने की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से सकलडीहा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों को पकड़ने की मांग उठाई है।

यहां एक दिलचस्प मामला प्रकाश में आया हैं, चतुर्भुजपुर में हुयी चोरी के मामले में गृह स्वामी द्वारा बार-बार चोर के बारे में पुलिस को बताये जाने के बावजूद चोर के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले में पुलिस कभी जाँच अधिकारी को छुट्टी पर होने, तो कभी व्यस्त बहाना बनाते हुए ख़ामोशी साधी हुयी है। जबकि गृह स्वामी थाने व दरोगा का चक्कर काट रहा है और चोर मस्ती से घूम रहा है। यही रहा तो कभी गांव-गांव में चोरों के डर से ग्रामीणों की 'सोने वाले जागते रहो' की गश्त लौट न आए।  

बता दें कि सकलडीहा कोतवाली व नईबाजार पुलिस चैकी के बीच चतुर्भजपुर बाजार व रेलवे स्टेशन पड़ता है। पिछले एक सप्ताह में बरठी गांव में तीन चोरी हो घटनाएं घटी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दिया और रात्रि में गश्त बढ़ाने की मांग किया। लेकिन, पुलिस प्रशासन के उपर कोई असर नहीं पड़ रहा है। चोरों के आतंक से शाम होते हुए चतुर्भजपुर बाजार में दुकानें बंद होने लगती है। साथ ही दुकानदार के साथ ही गांव के ग्रामीण भी जाग कर चोरी की घटना को रोकने में लगे हुए हैं । 

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से रात्रि में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि शाम को सिर्फ सकलडीहा कस्बा में पुलिस गश्त करती है। जबकि चतुर्भजपुर,नईबाजार व तुलसी आश्रम बाजार भी है, यहां पर भी गश्त होती तो शायद चोरी की घटना नहीं हो पाती। लोंगो की मानें तो  चतुर्भजपुर बाजार व बरठी गांव के इलाके में तैनात दरोगा व सिपाही कोतवाली में बैठकर ही डयूटी की फर्ज अदायगी कर रहे हैं।

चतुर्भजपुर बाजार में पुलिस चौकी बनाने की मांग


सकलडीहा कोतवाली से पांच किलोमीटर दूर चतुर्भजपुर बाजार में आए दिन शराबियों के उत्पात से दुकानदारों को काफी दिक्कत होती है। शराबियों के कारण शाम होते हुए दुकान बंद होने लगती है। चोरी की भी घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। यहां बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर भी है। हर साल तीन दिन महाशिवरात्रि पर मेला लगता है। सावन में भी लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। रेलवे स्टेशन भी है यानि हमेशा ही पुलिस प्रशासन की जरूरत पड़ती है।


 बाजार के दुकानदार राजेश मोदनवाल,संतोष जायसवाल,अनु जायसवाल,अजय सिंह,अख्तर हुसैन,आफताब अहमद,राजगिरी जायसवाल,मुमताज अंसारी, विनय कुमार, बिद्रा प्रसाद, बंसत,अजय कुमार आदि व्यापारी व क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से चतुर्भजपुर बाजार में पुलिस चौकी बनाने की मांग किया है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.