छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुरा, सदलपुरा में गुरुवार को भारत के अध्यात्म पुरुष स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई |
![]() |
छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुरा, सदलपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई |
ताराजीवनपुर, चंदौली। छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुरा, सदलपुरा में गुरुवार को भारत के अध्यात्म पुरुष स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इसका आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से किया गया ।
महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अरुण कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक गीत, गजल, भाषण एवं स्वामी विवेकानंद के सुप्रसिद्ध आत्म प्रेरित, प्रेरणादायक कथन प्रस्तुत किए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अरुण कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि "स्वामी विवेकानंद भारत ही नहीं बल्कि विश्व के पटल पर भारत के ज्ञान और अध्यात्म को विश्व से परिचित कराने वाले महान पुरुष थे।"
इस दौरान महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर नंदलाल,अर्चना मिश्रा,प्रतिश केसरी, डॉक्टर सुनील कुमार, गौरव सिंह ,बृजेश सिंह डा0 अय्यरमा सिंह, निरंजन यादव, धनंजय यादव,अवनीश कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।